लड़की ने गया आशा भोसले का गाना, यूजर्स का जीता दिल, हुआ वायरल

वीडियो गिलगिट-बालटिस्तान का बताया जा रहा है जहां की एक लड़की कमाल का बॉलीवुड गाना गाकर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इस लड़की के गाने के साथ इसके घुंघराले बालों की भी चर्चा खूब ज्यादा हो रही हैं। वीडियो में गाया जाने वाला गाना फिल्म ‘उमराव जान’ का है जो कि 1964 के समय पर रिलीज हुई थी
लड़की ने गया आशा भोसले का गाना, यूजर्स का जीता दिल, हुआ वायरल
Published on
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रोज एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जिसमें से कुछ काफी अच्छे होते हैं तो कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें पहाड़ की किसी वादियों के बीच एक लड़की अपने सुरीली आवाज में भारत की मशहूर गायिका 'आशा भोसले' का सबसे प्रसिद्ध गीत 'इन आंखों की मस्ती' में गाती हुई नजर आ रही है। 
रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो गिलगिट-बालटिस्तान का बताया जा रहा है जहां की एक लड़की कमाल का बॉलीवुड गाना गाकर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इस लड़की के गाने के साथ इसके घुंघराले बालों की भी चर्चा खूब ज्यादा हो रही हैं। वीडियो में गाया जाने वाला गाना फिल्म 'उमराव जान' का है जो कि 1964 के समय पर रिलीज हुई थी और इस गाने को अपनी मधुर आवाज आशा भोसले ने दिया था और अब इस लड़की का यह सुंदर सी आवाज में गाना दोबारा वायरल हो रहा है जिससे यह लड़की काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के @allgilgit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया इस वीडियो को अभी तक लगभग 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि अभी तक इस वीडियो पर 1 लाख 96 लोगों का लाइक आया है इंटरनेट यूज करने वाले लोग इस वीडियो को देखकर अलग तरीके का रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आपको इस तरीके के अलग-अलग के वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को अलग ही तरह से देख रहे है| 
क्योंकि वीडियो बता देता है कि किस तरीके से भारतीय संस्कृति और समाज का छाप पूरी दुनिया पर रही है यहां की भाषा, बोली हो संस्कृति को पूरी दुनिया अपना रही है। हमारे देश की ये सबसे बड़ी अच्छाई है की हम प्यार की बात और प्यार भरे गाने दुनिया को देते है| इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है| 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com