उत्तर प्रदेश राज्य से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक अनोखा शादी आजकल सुर्खियां बटोर रहा हैं। एक दूल्हा अपनी बारात के लिए सैलून में सजने और ग्रूमिंग होने के लिए जाता हैं। जब उसको सैलून से आने में काफी लेट हो जाती है तो उसको कई फोन किया जाता है लेकिन उसके फोन का कोई जवाब नहीं आता है लड़की की काफी तलाश काफी की जाती है पर उसका कुछ पता नहीं लगता है ऐसे उसके छोटे भाई को दूल्हा बना कर ले जाया जाता है।