जूतों को बारिश में भीगने और गंदे होने से बचाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो वायरल

जूतों को बारिश में भीगने और गंदे होने से बचाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो वायरल
Published on

Viral Rain Video : देश के बहुत से राज्यों में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है। बहुत सी जगह भारी बारिश भी देखने को मिल रही है। बारिश के मौसम के दौरान लोग सबसे ज्यादा सावधानी रखते हैं अपने जूतों और कपड़ों को गंदा होने से बचाने के लिए। एक बार को कपड़े बच भी जाए तो जूतों को बचाना मुश्किल होता है।

अब ऐसे मौसम में जूतों को गंदा होने से और भीगने से बचाने के लिए कोई पक्का इलाज ढूंढ़ना तो बेहद मुश्किल है लेकिन फिर भी एक लड़के ने ऐसा कर दिखाया है। इस तरकीब को करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन ये नामुमकिन नहीं है। रोजाना योग और व्यायाम करने वाले लोगों के लिए ये बेहद आसान है। लड़के की इस तरकीब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Rain Video) हो रहा है और अब इस वीडियो को लोग भी शेयर कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को  एक्स पर @Gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Rain Video) में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ है। तभी एक कार से एक शख्स बाहर निकलता है और उस पानी से अपने जूतों को बचाने के लिए कुछ ऐसा करता है कि लोग भी ये देखकर हैरान हो गए हैं। वायरल वीडियो में लड़का अपनी गाड़ी से उतरते हुए पैरों के बदले अपने हाथों को सडक पर रखता है और देखते ही देखते अपने हाथों के बल सड़क को पार कर देता है। वीडियो (Viral Rain Video) में लड़के को ऐसा करते देख हर कोई हैरान है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Viral Rain Video
Viral Rain Video

वायरल वीडियो (Viral Rain Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 10.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और हजारों की संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है। अब बहुत से लोगों ने वीडियो (Viral Rain Video) के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इससे अच्छा होता कि जूतों को खोलकर ये सड़क पार कर लेता। दूसरे ने कहा- गाड़ी को कहीं और पार्क कर लिए होते भाई या फिर जूते ही उतार लेते। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने लड़के के इस हरकत को बेवकूफी बताया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com