कहा जाता है कि जब शराब पीते हैं तो हमारी पांच इंद्रियों में से चार इंद्रियां आंख, नाक, त्वाचा, जीभ इस प्रोसेस में शामिल होते हैं। लेकिन, इस प्रोसेस में कान का इस्तेमाल नहीं होता है, ऐसे में कान को शामिल करने के लिए भी गिलास टकराए जाते हैं ताकि कान भी इस प्रोसेस में शामिल हो। जब ड्रिंक करने में पांच इंद्रियों का यूज होता है, तो शराब पीने का मजा डबल हो जाता है।