देश की 5 फेमस कथावाचक, सुनने आते हैं हजारों लोग

By Ritika

Dec 09,2023

भारत में पुरुष और महिलाएं कई कथावाचक हैं, जिन्हें हजारों लोग सुनने आते है

ये अलग-अलग ग्रंथों की सीख देते हैं, कुछ भगवान कृष्ण, कुछ शिव तो कुछ रामम से संबंधिक कथाएं करते हैं

आइए आज ऐसी ही 5 महिला कथावाचकों के बारे में जानते है जो काफी फेमस हैं

कलकत्ता की रहने वाली 28 साल की जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई रो मायरो कथा करती है साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी है

26 साल की देवी चित्रलेखा हरियाणा की रहने वाली है, उनका झुकाव महज 7 साल की उम्र से ही आध्यात्म की ओर था

अलीगढ़ निवासी नेहा सारस्वत 7 साल की उम्र से ही गीता पाठ करने लगी थी, उनकी कथा 7 दिन तक चलती है और उनके साथ उनकी पूरी टीम जाती है

मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली 17 साल की पलक किशोरी अपनी कथाओं के कारण फेमस है

मथुरा की रहने वाली 26 साल की देवी कृष्ण प्रिया का मन शुरु से ही कृष्ण भक्ति में था जो समय के साथ बढ़ता गया

वह भगवत कथा, महाभारत, रामायण, कृष्ण लीला के बारे में बताती हैं