Travel

आखिर क्यों वृंदावन की इन रहस्यमयी जगहों को देख लोग हो जाते हैरान ?

By-  Yogita Tyagi

March 28, 2024

वृंदावन की सैर हर कोई करना चाहता है कई लोगों को तो बस वृंदावन जाने का एक मौका चाहिए होता है

ज्यादातर लोग अराधना के लिए वृंदावन जाते हैं लेकिन वृंदावन में  कुछ ऐसे स्थान भी हैं जो इतिहास के रहस्य खोलते हैं और श्री कृष्ण-राधा के प्रेम का सार बताते हैं

वृंदावन उत्तर प्रदेश में मथुरा से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह न केवल एक धार्मिक स्थल है बल्कि जीवन में शांति का भी एक साधन है

वृंदावन के प्रति भक्ति आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है जहां आपने बांके बिहारी मंदिर और इस्कॉन मंदिर के दर्शन अवश्य किये होंगे

लेकिन यदि आप वृंदावन में इन रहस्यमयी स्थानों पर अभी तक नहीं घूमे हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं इतिहास प्रेमियों को ये जगहें एक अलग अनुभव देंगी

केसी घाट यमुना के किनारे स्थित, केसी घाट की सुंदरता सूर्योदय के साथ बढ़ जाती है माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने राक्षस केसी का वध करने के बाद यहां जल से स्नान किया था

राधा रमन मंदिर राधा रमन मंदिर जटिलता से नक्काशीत है भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर में ठाकुर जी की मूर्ति में तीन छवियां दिखाई देती हैं

बैकुंठ दरवाजा रंगजी मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में खास है जहां यह द्वार साल में एक दिन केवल बैकुंठ एकादशी पर खुलता है ऐसा माना जाता है इस द्वार को पार करने वाले को मोक्ष मिलता है

इमलीतला मंदिर यमुना के किनारे स्थित इस मंदिर के साथ कई कहानियाँ जुड़ी हैं माना जाता है एक बार राधा रानी रास के बीच गायब हो गईं तब श्रीकृष्ण ने दुखी होकर उनका नाम जपने लगे

पागल बाबा मंदिर यह मंदिर एक भक्त की भक्ति का सबूत है ऐसा माना जाता है उधारी को लेकर जब एक भक्त का मामला कोर्ट पहुंचा तो भगवान कृष्ण खुद गवाही देने आए थे

सेवा कुंज मान्यता के अनुसार श्रीकृष्ण ने यहां राधा रानी की सेवा की थी निधिवन के बीचों-बीच सेवाकुंज एक मंदिर है यहां श्रीकृष्ण आज भी राधा रानी के साथ रात में विश्राम करते हैं