Lifestyle

लंबी और घनी पलकों के लिए अप्लाई करें ये घरेलू उपाय

By Pratibha

Feb 22, 2024

घनी पलकों के उपाय कई लोगों की पलके पतली और छोटी होती हैं लंबी और घनी पलकों के लिए जानिए कुछ असरदार घरेलू उपाय

पेट्रोलियम जेली रात में सोते समय पेट्रोलियम जेली को पलकों पर लगाएं, और सुबह उठ कर पलकों को पानी से धो लें

शिया बटर शिया बटर पलकों को लंबा और घना करने में असरदार है। रात में शिया बटर पलकों पर लगाएं और सुबह ठंडे पानी से पलकों को साफ कर लें

ग्रीन टी नियमित रूप से ग्रीन टी पीने और इसे पलकों पर लगाने से असर दिखेगा कॉटन का प्रयोग करके ग्रीन टी को पलकों पर लगा सकते हैं

ऑलिव ऑयल कॉटन को ऑलिव ऑयल में डूबों कर पलकों पर लगाएं पलके लंबी और घनी होंगी

नारियल का तेल नियमित रूप से सोते समय नारियल के तेल को पलकों पर लगाएं। कुछ दिन में बेहतर परिणाम दिखेगा

विटामिन ई विटामिन ई के कैप्सूल से उसका तेल निकाल कर 5-10 मिनट के लिए पलकों की मालिश करें। बेहतर परिणाम के लिए रोजाना विटामिन ई का इस्तेमाल करें