Lifestyle

होली खेलने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें

By- Khushboo Sharma

March 19, 2024

होली इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते है

रंग गुलाल कई बार रंग गुलाल के कारण लोगों की त्वचा पर खुजली, रेडनेस या जलन होने लगती है

उपाय त्वचा संबंधी समस्याओं से बचने के लिए होली खेलने से पहले स्किन पर आप ये 5 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं

नारियल का तेल होली खेलने से पहले स्किन पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। तेल त्वचा पर एक परत बना लेता है, जिससे रंगों का असर आपकी स्किन पर कम होता है

एलोवेरा जेल एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से रेडनेस और मुहांसों से बचाव होता है

पेट्रोलियम जेली स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। यह त्वचा पर एक मोटी परत बना देती है, जिससे रंगों से त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता है

रंग निकलना पेट्रोलियम जेली लगाने से होली खेलने के बाद त्वचा से रंग आसानी से निकल जाएगा

सनस्क्रीन होली खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं। यह सन टैनिंग से बचाएगी, साथ ही रंग गुलाल को त्वचा तक नहीं पहुंचने देगी

मॉश्चराइजर सनस्क्रीन लगाने से पहले स्किन पर मॉश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी

होलिका दहन के समय बोले ये 2 खास मंत्र, पूरे साल होगी तरक्की