Vastu Tips

लड्डू गोपाल को इन चीजों से कराएं स्नान, ये है नियम

By Aastha Paswan

April, 14, 2024

भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहते हैं। कई घरों में तो उनको परिवार के सदस्य की तरह ही माना जाता है

लेकिन क्या आप जानते है इनको घर में रखने के कई नियम होते हैं जिनका पालन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है

लड्डू गोपाल की सेवा-पूजा से लेकर उन्हें स्नान कराने के भी कई नियम बताए गए हैं। चलिए इस बारे में जानते हैं।

गोपी चंदन लड्डू गोपाल को अति प्रिय है। ऐसे में आप लड्डू गोपाल को रोजाना गोपी चंदन से स्नान कराएं।

अगर आप गोपी चंदन से स्नान करवाते है तो उससे बाल गोपाल प्रसन्न रहते हैं।

लड्डू गोपाल को स्नान कराते समय केसर का प्रयोग करें। केसर से स्नान कराने से उनका मन हर्षित रहता है।

मान्यता है कि केसर के प्रयोग से लड्डू गोपाल की कृपा से घर में खुशहाली का आगमन होता है।

रोजाना पंचामृत से स्नान कराने पर मनाही है। बता दें कि पंचामृत से स्नान सिर्फ मंदिरों में करवाया जाता है।

घर में लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्रान सिर्फ किसी उत्सव या जन्माष्टमी के मौके पर ही करवाना चाहिए।