BOLLYWOOD

Birthday Special: इन 10  फिल्मों की वजह से माधुरी दीक्षित बनीं देश की धक-धक गर्ल

By PRIYA MISHRA

MAY 15, 2024

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज अपना जन्मदिन मना रही हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 34-35 साल माधुरी दर्शकों के दिलों पर राज करती आई हैं

आइए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं 

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं

इस लिस्ट में 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रहार: द फाइनल अटैक' का नाम सबसे पहले आता है

फिल्म 'साजन' माधुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है इस फिल्म में वे संजय दत्त और सलमान खान के साथ नजर आई थीं

माधुरी दीक्षित की फिल्मों की बात करें और 'बेटा' की बात न हो तो बात अधूरी रह जाएगी

1992 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' इस फिल्म में  वे संजय दत्त के साथ नजर आई थी

माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है

माधुरी की बेहतरीन फिल्में, 'दिल तो पागल है', 'देवदास' 'हम तुम्हारे हैं सनम' इन सब में शाहरुख खान उनके सह-कलाकार थे 

माधुरी दीक्षित की टॉप टेन फिल्मों में शामिल है 'हम आपके हैं कौन' इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रानी बना दिया था

इस फिल्म के अलावा माधुरी दीक्षित की बेहतरीन फिल्मों में 'परिंदा' और 'डेढ़ इश्किया' का भी नाम शामिल है