Viral

बिना खाए-पिए महीनों तक जिंदा रहते हैं ये जीव

By- Khushboo Sharma

May 02, 2024

प्रकृति में बहुत सारे अजब-गजब तरह के जीव मौजूद होते हैं जिनके बारे में हमें बहुत कम ही जानकारी होती है

कुछ जीव ऐसे भी हैं जो बिना कुछ खाए-पिए महीनों तक जिंदा रह सकते हैं। आज की स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे ही जीव-जन्तुओं के बारे में बताने वाले हैं

Penguin ये शून्य से बेहद कम तापमान में दो से चार महीने तक बिना कुछ खाए रह सकते है

Desert Tortoise ये 50-60 डिग्री तापमान में आराम से रहता है और इसी के साथ रेगिस्तानी कछुए को कई महीनों तक पानी की जरूरत भी नहीं पड़ती है

Komodo Dragon ये रेप्टाइल शिकार करने में बेहद माहिर माने जाते है लेकिन अगर शिकार ना भी मिले तो ये कई हफ्तों और महीनों तक जिंदा रह सकता है

Crocodile मगरमच्छ का पाचन तंत्र बहुत धीमा होता है। लिहाजा ये भी कई महीनों तक बिना खाए रह सकता है