आपने भी अक्षय तृतीया पर खरीदा था सोना? इतना देना होगा टैक्स

पिछले सप्ताह अक्षय तृतीया त्योहार पर लोगों ने खूब सोना खरीदा. ज्यादातर लोगों ने फिजिकल फॉर्म में ही सोने की खरीदारी की है. चाहे ज्वैलरी हो. सोने के सिक्के या बिस्कुट. सभी पर 3% जीएसटी लगा है.
Published on
GOLD

पिछले सप्ताह अक्षय तृतीया त्योहार पर लोगों ने खूब सोना खरीदा.

gold1

ज्यादातर लोगों ने फिजिकल फॉर्म में ही सोने की खरीदारी की है.

gold5

चाहे ज्वैलरी हो. सोने के सिक्के या बिस्कुट. सभी पर 3% जीएसटी लगा है.

gold6

इस सोने को 3 साल के बाद बेचेंगे तो 20.8% LTCG टैक्स देना होगा.

gold7

इसमें 20 फीसदी LTCG टैक्स और उसका 4 फीसदी सेस शामिल है.

gold9

3 साल से पहले सोना बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा

gold11

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर आपकी स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है.

gold12

3 साल के बाद बेचने पर इंडेक्सेशन का फायदा मिलता है.शॉर्ट टर्म में बेचने पर आपको इंडेक्सेशन का लाभ नहीं मिलता है.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com