Vastu Tips

न धोएं इन 4 दिन बाल, वरना हो सकता है अपशगुन

By Aastha Paswan

April, 12, 2024

धार्मिक ग्रंथों में बाल धोने के कई दिन निर्धारित किए गए हैं.

वास्तु के अनुसार, सुहागन महिलाएं सोमवार को बाल न धोएं.

मंगलवार को भी सुहागन और कुंवारी लड़कियां बाल धोने से बचें.

इस दिन बाल धोने से आपके घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है.

बुधवार को सुहागन, कुंवारी कन्याएं और पुरुष बाल धो सकते हैं.

गुरुवार को किसी को भी बाल नहीं धोना चाहिए, धन हानि होती है.

शुक्रवार को बाल धोना शुभ है, मां लक्ष्मी, शुक्र देव की कृपा मिलती है.

शनिवार को बाल नहीं धोना चाहिए, शनिदेव नाराज हो सकते हैं. 

वहीं, रविवार को कुंवारी कन्याएं और पुरुष बाल धो सकते हैं.