Social

 क्या आप जानते हैं कैसे हुई थी माता यशोदा की मृत्यु ?

By Pratibha

Feb 25, 2024

फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि को माता यशोदा की जयंती मनाई जाती है

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 मार्च 2024 को यशोदा मैया का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

ब्रजमंडल में सुमुख नामक गोप की पत्नी पाटला के गर्भ से यशोदा का जन्म हुआ

उनका विवाह गोकुल के प्रसिद्ध व्यक्ति नंद से हुआ। कहते हैं कि यशोदा वैष्य समाज से थीं

कृष्ण को मथुरा ले जाने के लिए अक्रूरजी आ गए। यह घटना यशोदा के लिए बहुत ही दुखद रही। यशोदा विक्षिप्त-सी हो गईं थीं क्योंकि उनका पुत्र उन्हें छोड़कर जा रहा था

कहते हैं कि श्रीकृष्ण के द्वारिका जाने के बाद तो मां यशोदा से उनका मिलना एकदम ही बंद ही हो गया था

कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध के बाद जब भगवान कृष्ण अपनी मां यशोदा से मिलने गए तो वे अपनी आखरी श्वास ले रही थी

अपनी लीला समेटने से पहले ही श्रीकृष्ण ने माता यशोदा को गोलोक भेज दिया