क्या आपके पास भी नहीं है Skin Care के लिए Time? अपनाएं ये तरीका

क्या आपके पास भी नहीं है Skin Care के लिए Time? अपनाएं ये तरीका

स्किन प्रॉब्लम्स मौसम कोई भी हो, त्वचा की देखभाल ना की जाए तो चेहरा डल लगने लगता है और तमाम स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती हैं नहीं मिलता समय कई बार आलस या व्यस्तता के कारण स्लिं के लिए समय.....
Published on
skin problem

स्किन प्रॉब्लम्स मौसम कोई भी हो, त्वचा की देखभाल ना की जाए तो चेहरा डल लगने लगता है और तमाम स्किन प्रॉब्लम्स भी होने लगती हैं

tired

नहीं मिलता समय कई बार आलस या व्यस्तता के कारण स्लिं के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में शीट मास्क एक बेहतर ऑप्शन हैं

sheet mask on face

शीट मास्क शीट मास्क लगाना बेहद आसान है और यह कम समय में बेहतर रिजल्ट देता है। खास बात है कि इससे त्वचा रिलैक्स भी फील करती है

sheet mask

क्या है ये? शीट मास्क एक कॉटन या पेपर शीट की तरह होता है जिसमें सीरम लगा होता है

sheet mask 3

स्किन टाइप यह स्किन टाइप के अनुसार आते हैं। पिंपल फ्री स्किन, डीप हाइड्रेशन, स्किन इल्युमिनेशन, विटामिन सी और ग्लोइंग स्किन इनमें प्रमुख हैं

sheet mask 4

ऐसे लगाएं शीट मास्क लगाने से पहले चेहरा जरूर साफ कर लें, ग्रीसी स्किन पर बेहतर रिजल्ट नहीं मिलेगा। हल्के हाथों से इसे चेहरे पर लगाएं

sheet mask 5

ऐसा ना करें शीट मास्क को 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें और तुरंत बाद चेहरा बिल्कुल ना धोएं। चेहरे पर लगे सीरम से मसाज करें

sheet mask2

फायदे आप इसे दिन या रात कभी भी समय निकालकर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा ना करें, हफ्ते में एक बार ही करें

face mask

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। अपने ब्यूटी रूटीन में बदलाव करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें

Kritika khurana

गर्मियों में स्टाइल करें Kritika Khurana से Inspire ये 6 Suit

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com