Social

 5000 गोलियां भी नहीं कर पाई थी नीमकरोली बाबा का बाल बांका

BY: Namita Dixit

29 Feb 2024

प्राचीन काल से है भारत संतों का जन्म स्थल

ऐसे ही एक महापुरुषों में एक थे बाबा नीम करोली, बाबा का नाम देश के चर्चित संतों में शुमार है

नीम करोली बाबा को इस युग का सबसे महान संत माना जाता है

नीम करोली बाबा के जीवन से जुड़े कई चमत्कारी किस्से सुनने को मिलते हैं

वहीं, बाबा के जीवन से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिससे वो और भी आराध्य हो जाते हैं 

नीम करोली बाबा हमेशा ही कंबल ओढ़ा करते थे, इस बुलेटप्रूफ कंबल की कहानी काफी रोचक है 

 एक दिन बाबा अचानक एक बुजुर्ग दंपति के घर पर पहुंच गए. इसके बाद बाबा ने कहा कि वह रात में यहीं रुकेंगे

रात में बाबा करहाने की तेज-तेज आवाजें आ रही थी, दंपत्ति ने सोचा बाबा को कोई तकलीफ है

गली सुबह बाबा ने कंबल मोड़कर दंपत्ति को देते हुए कहा कि इसे पास की नदी में प्रवाहित कर दें, कुछ ही दिन बाद दंपत्ति का बेटा सकुशल वापस आ गया