Lifestyle

Chapped Lips को इन घरेलू उपायों से करें ठीक

By Ritika

April 12, 2024

तेज धूप, गर्मी और शुष्क हवा के कारण होंठों की नमी खत्म हो जाती है, ऐसे में इससे निजात पाने के लिए आप इन घरेलु उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं

नारियल तेल एक प्राकृतिक माॉइस्चराइजर है, ये होंठों को नम और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है

शहद को 10-15 मिनट के लिए लिप्स पर लगा करे छोड़ दें फिर धो लें, ये एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और मॉइस्चराइजर है जो होठों को नम और मुलायम बनाने में मदद करता है

खीरा एक प्राकृतिक कूलिंग एजेंट है, ये लिप्स को ठंडा और शांत करने में मदद करेगा, खीरे के टुकड़े को होंठों पर 10-15 मिनट के लिए रखें

इसके अलावा आप दिन भर में पानी पीते रहें, लिप्स को बार-बार हाथ या जीभ से छूने से बचें

ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें