Travel

3000 साल पुराना है भारत के इस शहर का इतिहास

By Ritika

April 12, 2024

अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपनी लिस्ट में भारत के सबसे पुराने शहर का नाम शामिल करना चाहिए

हम बात कर रहे हैं काशी की, जिसे भारत का सबसे पुराना और पवित्र शहर माना जाता है, विद्वानों के मुताबिक भारत के इस शहर का इतिहास लगभग 3000 साल पुराना है

इस शहर को बनारस, काशी, वाराणसी, भोलेनाथ की नगरी, सिटी ऑफ लाइट जैसे कई नामों से जाना जाता है

इस शहर में मौजूद वरुणा और असि नाम की दो नदियों की वजह से इस शहर का नाम वाराणसी पड़ी 

पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस शहर को भगवान शिव ने बसाया था और इसी वजह से भगवान शिव के भक्तों को ये शहर बहुत पसंद है

ऐसे में अगर आप भी वाराणसी परिवार या दोस्तों के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको गंगा घाट पर जाकर गंगा आरती जरूरी लेनी चाहिए