Viral

बिना दिमाग कैसे जिंदा रहती है 'स्टारफिश'

By Ritika

March 27, 2024

दुनिया में कई अजीबोगरीब जीव है, इनमें कुछ जीव ऐसे भी है जो बिना दिमाग की जीवित रहते हैं

स्टारफिश ऐसा ही एक जीव है, जिसमें कोई दिमाग नहीं होता है और ना ही इनमें खून होता है

स्टारफिश के पूरे शरीर में खून की जगह समुद्र के पानी को पंप करके अंगों को पोषक तत्व पहुंचाया जाता है

दरअसल, स्टारफिश कोई मछली नही हैं, ये मछली की तरह पानी में रहते हैं लेकिन इनकी बनावट बिल्कुल अलग है

वैसे स्टारफिश के 5 हाथ होते हैं लेकिन इसकी कुछ प्रजातियां ऐसी भी है, जिनके 40 हाथ होते हैं

स्टारफिश साफ पानी में नहीं रहती है, ये केवल खारे पानी में रहती है, इसलिए ये केवल समुद्र में पाई जाती है

स्टारफिश की अन्य खास बात है कि उनका अगर एक हाथ कट जाता है तो उसकी जगह दूसरा हाथ आ जाता है