Viral

Over Possessive Partner से ऐसे करें डील

By Ritika

March 19, 2024

कुछ लोग अपने पार्टनर को लेकर ज्यादा ही पसेजिव होते हैं, ऐसे में ये आदत उनके रिश्तों में दूरियां लेकर आ जाती है

अगर आपका पार्टनर भी ज्यादा पसेजिव है तो आप अपने रिश्ते को ऐसे संभाल सकती है

पार्टनर की इनसिक्योरिटी और परेशानी को समझने की कोशिश करें, हो सकता है उनके पजेसिव होने के पीछे कोई खास कारण हो

कई बार गलतफहमियों के कारण भी रिश्तों में दूरियां आनी शुरु हो जाती हैं, इसलिए अपने पार्टनर को मन की बात बताएं

अगर पार्टनर के ओवर पजेसिव होने का कारण शक है तो आप उनसे इस बारे में खुलकर बात करें और इसे दूर करने की कोशिश करें

किसी भी रिश्ते में खुलकर बात करना बहुत जरूरी है, इसलिए पार्टनर से उनकी परेशानी और इनसिक्योरिटी को लेकर बात करें और उसे समझने की कोशिश करें

रिश्तों में अगर किसी तरह की प्रॉबल्म चल रही है तो उसे सही होने के लिए समय दें, क्योंकि अगर आप पार्टनर के साथ रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं तो फिर धैर्य रखना जरूरी है