Travel

By- Yogita Tyagi

March 26, 2024

अगर जाना है गोवा तो ऐसे करें तैयारी 

गोवा भारत का काफी खूबसूरत शहर है। यह इतना सुंदर है कि आपको बार-बार वहां जाने का मन करेगा

गोवा का नाम सुनकर ही व्‍यक्ति ऊर्जा और ताजगी का अहसास करने लगता है  गोवा को यदि एंजॉयमेंट प्लेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा

यहां के बीच क्‍लब्‍स में मस्‍तीभरे माहौल और नाइटलाइफ को देखकर व्‍यक्ति का मन बार बार गोवा जाने को करता है

अगर आप अब तक गोवा नहीं गए हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए हम यहां पर आपको गोवा की यात्रा से जुड़ी कुछ ऐसी जरूरी बातें बताएंगे 

स्कूटर बुक करें गोवा को नजदीक से देखने के लिए एक स्कूटर बुक कर लें यहां आपको आसानी से किराए पर स्कूटर मिल जाएगा जिससे आपका टैक्सी का पैसा बच जायेगा

फूड आइटम्स गोवा में आपको अरब, पोर्चुगीज, फ्रेंच, ब्राजीलियन, अफ्रीकी, चाइनीज, कोंकण, मलबार जैसे फ़ूड आइटम्स खाने को  मिलेंगे 

स्पोर्ट्स एक्टिविटी यहां आप जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, विंडसर्फिंग, कायाकिंग, पैरासेलिंग जैसे स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं 

कम भीड़ वाले बीच वैगेटर, कैंडोलिम, कालांगुट, बागा जैसी प्रमुख बीचों का दौरा करते समय ऐसे बीचों पर भी जाएं जहां भीड़ कम है जैसे बटरफ्लाई बीच, काकोलेम बीच, मोबर बीच 

किलों की सैर करें गोवा में छापोरा किला, आगोदा किला, रायस मागोस किला कुछ ऐसे किले हैं जहां शाम बहुत ही खूबसूरत होती हैं इन किलों से सूर्यास्त बहुत ही सुंदर दिखता है