Lifestyle

क्या रिश्ते में Emotional Intelligence होना जरूरी है ?

 By Pratibha 

March 2, 2024

किसी भी रिश्ते को बेहतर और खूबसूरत बनाने के लिए इमोशनली इंटेलिजेंट होना सबसे ज्यादा जरूरी है

इसके जरिए न सिर्फ इमोशंस पर कंट्रोल रखा जा सकता है, बल्कि मेंटल स्ट्रेस भी कम किया जा सकता है

ये इमोशंस ही तो हैं, जिन पर पूरी दुनिया टिकी हुई है फिर वो अच्छी हो या बुरी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इमोशनल इंटेलिजेंसी किसी भी रिश्ते को अच्छा बनाने में सक्षम हो सकती है

 इमोशनल इंटेंलिजेंस इंप्रूव करने के कुछ टिप्स जान लीजिए

बात करने का तरीका आईएनसी डॉट कॉम के मुताबिक बात करने का एक सही तरीका सम्मानजनक भी लगता है

प्रतिक्रिया देना सीखें एक इमोशनली इंटेलिजेंट व्यक्ति इन परिस्थितयों में शांत रहना जानता है, क्योंकि गुस्से में कोई भी फैसला लेना रिश्तों को बर्बाद कर सकता है

बढ़ाएं सुनने की क्षमता बोलने से पहले अपनी बारी का इंतजार करना और पूरी बात सुनकर ही बोलना इमोशनली इंटेलिजेंट होने की सबसे बड़ी खूबी है 

मोटिवेट रहें इमोशनली इंटेलिजेंट लोग काफी मोटिवेटेड होते हैं वे एक लक्ष्य को निर्धरित करते हैं और चुनौतियों का सामना करते हैं

पॉजिटिव रहें रिश्तों में पॉजिटिव रहना जरूरी है, तभी वो लंबे समय तक टिक पाते हैं