Lifestyle

रोज सनस्क्रीन लगाने की आदत क्या सच में है सेफ ?

By Pratibha 

15 April 2024

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही स्किन का खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है ऐसे में हमें रोज सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है 

 लेकिन क्या आपको पता है रोज सनस्क्रीन लगाने की आदत आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है, आइए जानते हैं कैसे

हमें क्यों पड़ती है सनस्क्रीन की जरूरत धूप में बाहर निकलने से पहले जब हम सनस्क्रीन लगाते हैं तो ये हमारी स्किन के उपर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देती है ये हमारी स्किन को सूरज की पैराबैंग्नी किरणों से सीधा डैमेज होने से बचा लेती हैजिससे स्किन को तेज धूप से बचाने में मदद मिलती है

 सनस्क्रीन के फायदे 1.सनबर्न और टैनिंग से बचाव

2.हाइफरपिग्मेंटेशन से राहत

3.स्किन रहती है हाइड्रेटेड

4. स्किन कैंसर से बचाव

5.एक्ने मार्क्स कम करने में असरदार

6.फाइन लाइंस और एजिंग को कम करे