Business

सोना खारीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

By Aastha Paswan

April, 19, 2024

Source: Google Images

सोने का रेट कई कारणों से लगातार बढ़ रहा है.

अब यह आभूषण के साथ निवेश का एक जबरदस्त विकल्प बन गया है.

इसलिए सोना खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

पहला कि वह शुद्ध है कि नहीं, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है.

दूसरा, सोने के आभूषण पर हॉलमार्क जरूर देखें.

तीसरा, उसका वजन जिससे उसकी कीमत और ड्यूरेबिलिटी तय होती है.

चौथा, सोने का आभूषण लेते वक्त उसका मेकिंग चार्जेस देखें.

पांचवा, ऑनलाइन खरीदते वक्त उसकी पैकेजिंग का ध्यान जरूर रखें.

छठा, कीमती ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी बायबैक वैल्यू देख लें.