Vastu Tips

इन बातों का रखें ध्यान, बिना विघ्न के हर कार्य होगा पूरा

By Aastha Paswan

April, 2, 2024

अपनी पूजा करने की सामग्री, माला, आसन, किसी को न दें. इससे पूजा द्वारा अर्जित पुण्य का क्षय होता है.

अपने भोजन में से थोड़ा हिस्सा गाय, पक्षी, जीव- जंतु आदि के लिए निकालकर रखने से धन- धान्य में वृद्धि होगी.

शयनकक्ष में पति-पत्नी के अलग फोटो न लगायें, वर्ना झगड़ा होता है, इसलिए संयुक्त फोटो लगाऐं.

घर में तुलसी का पौधा, इष्ट देव की मूर्ति, पानी से भरा कलश रखें, ये शुभकारी है. 

घर में सुख शांति के लिए अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रखें. वे मुरझाने लगें, तो नए पत्ते रखें, और पुराने पीपल के नीचे रख आएं.

घर या ऑफिस के मुख्यू द्वार पर सीढ़ियां अशुभ है. ऐसी स्थिति में मुख्यद्वार के बाहर ५ छड़ वाली विंड चाईम्स लटकाएं. 

घर में उगते सूरज, बहता झरना तथा दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना शुभ फल प्रदान करता है.

गुड़हल का पेड़ घर में अवश्य लगायें. इससे धर्म विषयक कार्यों में सिद्धि तथा मान-सम्मान का लाभ मिलता है.