Business

जानें कब Savings Account में पैसा रखने पर लगता है Tax 

By Aastha Paswan

Mar, 29, 2024

पैसे बचाकर रखने के लिए सेविंग्स अकाउंट एक अच्छा विकल्प है.

पर, ऐसा नहीं है कि आप इसमें कितना भी पैसा रख सकते हैं.

बचत खाते में ज्यादा पैसे रखने पर आपको टैक्स देना पड़ सकता है.

सेविंग्स अकाउंट में पड़े पैसे पर सीधे कोई टैक्स नहीं लगता है.

इस पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लिया जाता है

सेविंग्स अकाउंट से 10,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स नहीं लगता.

अगर ब्याज इससे ऊपर निकलता है तो उस पर टैक्स देना होता.

कई सेविंग्स अकाउंट का ब्याज भी 10,000 से ज्यादा नहीं हो सकता

करंट अकाउंट में पैसा रखने की लिमिट 50 लाख रुपये है.