Bollywood
By Yashika Jandwani July 5, 2025
आज हम आपके लिए अपूर्व मुखीजा के पार्टी लुक लेकर आए है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती है
हैल्टर नेक डिज़ाइन और स्ट्रैप्स डिटेल वाली यह ब्लैक ड्रेस उन्हें ग्लैमरस के साथ-साथ क्लासी भी बना रही है।
मिनिमल एक्सेसरीज, मैक्सी इम्प्रेशन बड़े गोल्डन हूप इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स ने उनके ओवरऑल लुक को परफेक्ट टच दिया।
शार्प आइब्रो, ब्रॉन्जी टोन और न्यूड लिपस्टिक उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रही है।
सॉफ्ट वेव्स में खुले बाल लुक में एफ़र्टलेस ग्लैमर ऐड कर रहे हैं।
कोशंट हाथों और कंधे पर बने टैटूज़ उनके पर्सनल स्टाइल को बखूबी दर्शा रहे हैं।