Bollywood

Son of Sardaar 2 एक्ट्रेस Roshni Walia के Golden co-ord से आईडिया लेकर अपने लुक को बनाए Sassy

By Yashika Jandwani

July 05, 2025

गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड आउटफिट में एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने ग्लैमर का नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया है। उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है।

गोल्डन शेड्स और सीक्विन वर्क से सजे इस को-ऑर्ड सेट में वो किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं लग रही हैं।

ब्रा-टॉप पर बीडिंग वर्क और पैंट पर स्ट्रेट पैटर्न ने लुक को दिया ग्लैमर और क्लास का परफेक्ट ब्लेंड।

बालों में सॉफ्ट वेव्स और न्यूड टोन मेकअप उनके फीचर्स को खूबसूरती से उभार रहा है।

सिर्फ गोल्डन नेकलेस और ब्रेसलेट में वो एलिगेंट और स्टाइलिश नज़र आ रही हैं।

रोशनी की आंखों की गहराई और उनके पोज़िंग स्किल्स उनके कॉन्फिडेंस को बखूबी दर्शाते हैं।

सुनहरे बैकड्रॉप और चांदेलियर लाइटिंग में उनका लुक और भी निखर कर सामने आया।

आप भी रोशनी के इस लुक को ट्राई कर सकती है और अपने लुक को क्लासी बना सकती है।