By kajal yadav
july 05, 2025
मानसून आते ही लोगों में बालों के झड़ने और डैमेज होने की समस्या बढ़ जाती है.
Source : social media
मानसून में अपने बालों का ख्याल रखने के लिए अपनाएं कुछ अनोखे उपाय.
Source : social media
आप भी अपने बालों को टूटने, डैमेज, होने से बचाने के लिए बारिश के पानी से बालों को धोने से बचें.
Source : social media
मानसून के मौसम में बालों को हफ्ते में सिर्फ 2 बार शैम्पू से धोना चाहिए.
Source : social media
बालों को जब भी धुलें उससे थोड़ी देर पहले तेल से मालिश करें इससे बाल मुलायम रहेंगे और कम झड़ेंगे.
Source : social media
बालों को धोने के बाद मुलायम तौलिये से सुखाएं गीले बालों को बांधने से बचें.
Source : social media
बालों में बहुत ज्यादा कैमिकल वाली चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Source : social media