Viral

 न दिल्ली मुंबई इस शहर में है देश का सबसे बड़ा मॉल

By Pratibha

28 March  

देश के बड़े-बड़े शहरों में आपने कई मॉल देखें होंगे, अब तो छोटे शहर में भी मॉल बन गए हैं

ये मॉल सिर्फ शॉपिंग की ही जगह नहीं हैं, बल्कि मनोरंजन और फूड के लिए भी बेस्ट होते हैं

भारत में कई फेमस मॉल बने हुए हैं, जैसे डीएलएफ मॉल, एंबिएंस मॉल, वीआर मॉल आदि

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा मॉल कहां पर है

अगर आपको इसका जवाब दिल्ली लग रहा है, तो आप बिल्कुल गलत हैं

भारत का सबसे बड़ा मॉल न ही दिल्ली में है और न ही मुंबई में है

देश का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में स्थित है, जिसका नाम लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल है

कोच्चि का लुलु मॉल 45.9 एकड़ में फैला है और इसमें 300 से अधिक दुकानें भी बनी हैं

कोच्चि का लुलु मॉल 45.9 एकड़ में फैला है और इसमें 300 से अधिक दुकानें भी बनी हैं

इस मॉल में फूड कोर्ट, गेमिग, 9 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स आदि चीजें भी हैं