Health

Ice Cream के बाद कभी न खाएं ये चीजें

By Ritika

April 23, 2024

गर्मियां शुरू होते ही सबसे पहले आइस्क्रीम की याद आती है, बच्चे से लेकर बूढ़े तक इसे बहुत पसंद करते है

Google images

लेकिन आइस्क्रीम खाने के बाद कुछ चीजों को आपको भूलकर भी नहीं खाना चाहिए, आइए इनके बारे में जानते हैं

Google images

आइस्क्रीम खाने के बाद ठंडा पानी न पिएं, ऐसा करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती है

Google images

आइस्क्रीम खाने के बाद गर्म पदार्थों का भी सेवन न करें, जैसे चाय, कॉफी, सूप, ग्रीन टी आदि

Google images

आइस्क्रीम का सेवन करने के बाद भारी भोजन करने से भी बचना चाहिए, जैसे मटन, मक्खन, घी से बने व्यंजन, बिरयानी, चाइनीज फूड, जंक फूड आदि

Google images

आइस्क्रीम खाने के बाद कम से कम 40 मिनट तक कुछ भी खाने से बचें,अगर इससे कोई एलर्जी होती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें

Google images