Viral

आराम से अब कपड़ों को घर पर करें ड्राई क्लीन

By Ritika

Feb 20, 2024

कुछ कपड़ों को घर पर साफ नहीं किया जा सकता इसलिए उनका ड्राई क्लीन कराना जरूरी होता है

मार्केट में ड्राई क्लीन करवाना थोड़ा महंगा हो जाता है, इसलिए आइए घर पर ही कपड़ों को क्लीन करने के टिप्स जानते हैं 

वाइट कपड़ों को अलग रखें, और फैब्रिक देखकर डिटर्जेंट चुनें

दाग हटाने के लिए टैल्कम पाउडर कपड़े पर डालें फिर 30 मिनट बाद उसे हटा दें

गुनगुना पानी, शैंपू, सिरका, नमक व कंडीशनर मिलाएं और कपड़े इसमें डाल दें, दस मिनट बाद कपड़ों को रब करें और साफ पानी से धो लें

कपड़ों को हवा में सूखाएं, धूप में नहीं, साथ ही कपड़ों को रस्सी या तार नहीं बल्कि हैंगर पर टांगकर सुखाएं