Written by Ritika

E Air Taxi से अब चुटकी में पहुंच सकेंगे गुरुग्राम

ट्रैफिक जाम की समस्या अब हर जगह दिखाई देती है

लेकिन अब आप E Air Taxi का इस्तेमाल कर ट्रैफिक जाम से छुटकारा पा सकते है

कुछ कंपनियां E Air Taxi चालू करने पर विचार कर रही हैं, इसके लिए 2026 का समय निर्धारित किया गया है

हवा में चलने वाली टैक्सी से आपके समय की बचत होगी

आप 1 घंटे की दूरी को महज 15-20 मिनट में पूरा कर सकेंगे

इसके अलावा आप गुरुग्राम भी घंटों की जगह मिनटों में पहुंच सकेंगे

इस टैक्सी में एक बार में 3-4 लोग ट्रैवल कर सकते हैं