BOLLYWOOD

Pankaj Udhas Died: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

By ANJALI DAHIYA

FEB 26, 2024

गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है 

सिंगर लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे, सिगर की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की खबर दी है

स्टेटमेंट में लिखा है- 'बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं

  पंकज किस बीमारी से जूझ रहे थे इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है

पंकज उधास की मौत आज सुबह 11 बजे मुंबई में हुई, पिछले कुछ समय से वे मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती थे

इसी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली

जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे

उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा

पंकज उधास गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे

उन्हें 'चिट्ठी आई है' गजल से शोहरत मिली. यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नाम' में शामिल थी

 पंकज ने कई गजलों को अपनी आवाज दी जिनमें 'ये दिल्लगी', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'चले तो कट ही जाएगा' और 'तेरे बिन' शामिल है