Social

Parent Teacher Meeting में अभिभावक जरूर पूछें ये सवाल

By Ritka

April 14, 2024

स्कूल में होने वाली पेरेंट टीचर मीटिंग में अभिभावक अपने बच्चों की ग्रोथ के बारे में जान सकते हैं, साथ ही उनमें क्या सुधार की जरूरत होती है ये भी जान लेना चाहिए

ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के स्कूल में पेरेंट टीचर मीटिंग में जाते हैं तो आपको कुछ सवाल टीचर से जरूर पूछ लेने चाहिए

पेरेंट सबसे पहला सवाल टीचर से बच्चे की क्लास परफॉर्मेंस के बारे में पूछें, पढ़ाई में कैसा हौ इससे आपको पता लग जाएगा

दूसरा सवाल आपको पूछना चाहिए कि आप पेरेंट के तौर पर बच्चे की ग्रोथ के लिए क्या कुछ कर सकते है

तीसरा सवाल अध्यापक से पूछें की उसने बच्चे का व्यवहार और बच्चों के साथ कैसा है, क्लास में एक्टिविटी में इंवॉल्व होता है या नहीं

चौथा सवाल आप पूछ सब्जेक्ट के बारे में पूछ सकते हैं, वो किस विषय में अच्छा है और किसमें कमजोर, इससे आपको किसपर ज्यादा देना है ये समझने में आसानी होगी

पाचंवा सवाल आप टीचर से पूछ सकती है कि आपका बच्चा स्कूल एक्टिविटी में कैसा परफॉर्म करता है, इससे भी आपको उसकी रूचियां समझने में मदद मिलेगी