ये हैं दिल्ली के पास घूमने वाली सबसे अच्छी जगह

Written by: Gulshan kumar Jha

आगरा यहां 7 अजूबों में शामिल ताजमहल है और आप यहां लाल किला का दीदार भी कर सकते है

मथुरा और वृन्दावन दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर आप श्री कृष्ण जन्म भूमि मथुरा भी जा सकते हैं

हरिद्वार देवो की नगरी हरिद्वार दिल्ली से करीब 5 से 6 घंटो की दूरी पर है। जहां गंगा में स्नान करना पवित्र माना जाता हैं

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर आप जा सकते है जो जंगल सफारी के लिए जाना जाता है

जयपुर दिल्ली के पास में आप गुलाबी शहर में सफारी और गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी भी कर सकते है