घर के इस दिशा में घड़ी लगाने से होंगे वास्तु दोष दूर
Written By
Pratibha
घर में घड़ी लगाना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन इनका सही दिशा में होना बहुत जरुरी होता है
घड़ी लगाने से पहले दिशा का विशेष ध्यान दें, इसे हमेशा पूर्व दिशा में ही लगाएं
दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से घर में कलेश, दुख और परेशानियों बनी रहती हैं
घड़ी को कभी घर के दरवाजे के ऊपर न लगाएं, इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है
वास्तु के अनुसार घर में गोल, आयताकार या चौकोर आकार की घड़ी लगाना बेहद शुभ माना जाता है
बंद घड़ी को कभी घर में न रखें, इससे कई तरह के बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है