इन आदतों की वजह से कम
हो जाती है मेमोरी पावर
By kajal yadav
Nov 05, 2025
कुछ लोगों की मेमोरी
बहुत कमजोर हो जाती है.
कोई भी काम करने के लिए उन्हें याद दिलाना पड़ता है,
क्योंकि वह बार-बार भूल जाते हैं.
मेमोरी पावर कभी-कभी पढ़ती
उम्र के साथ भी घट जाती है.
कई बार पर्याप्त नींद न लेने के
कारण भी मेमोरी घट जाती है.
लगातार तनाव में रहना भी
मेमोरी के लिए अच्छा नहीं है.
ज्यादा मात्रा में जंक फूड, मीठा और
प्रोसेस्ड फूड भी दिमाग के लिए हानिकारक है.
कम पानी पीने से दिमाग ज्यादा थकावट महसूस करता है
और चिड़चिड़ा हो जाता है.
HOME REMEDIES FOR COUGH:
रातभर में गायब हो जाएगी सूखी खांसी, आजमाएं ये नुस्खा
Read next
Click to join us