Travel

Hawa Mahal की कुछ खास बातें 

By Ritika

April 28, 2024

हवा महल गुलाबी नगरी यानी जयपुर का दिल है, जो भी इस शहर में आता है, इसका दीदार जरूर करता है, ऐसे में आइए इस महल की कुछ खास बातें जानते हैं

हवा महल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में कराया था, इस महल का आकर्षण इसकी 953 खिड़कियां हैं

माना जाता है, इस महल को शाही महिलाओं के लिए बनवाया गया था जो उस दौर में इसकी खिड़कियों के जरिए गली में होने वाले नाटक और नृत्य को देखा करती थीं

मान्यता है कि इस महल का नाम हवा महल यहां की पाचंवी मंजिल के नाम पर रखा गया है

हवा महल के अंदर तीन छोटे मंदिर हैं, जिनके नाम गोवर्धन कृष्ण मंदिर, प्रकाश मंदिर और हवा मंदिर है

यह महल दूर से देखने पर भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट की तरह लगता है