Lifestyle

Speaking Skills होगी बेहतर, फॉलों करें ये Tips

By Ritika

April 23, 2024

कई लोगों के साथ परेशानी होती है कि उन्हें अपनी बात समझाने में हेजिटेशन होती है, वो किसी के भी सामने अपनी बात रखने से डरते हैं

Source- Google images

अपनी बात सही से नहीं रख पाने के कारण ऐसे लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आइए स्पीकिंग स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए कुछ टिप्स जानते हैं

Source- Google images

सबसे पहले खुद पर यकीन करना और अपने आप को प्राथमिकता देना सीखें, अपनी काबिलियत पर शक न करें और गुणों को पहचाने

Source- Google images

सबसे जरूरी है, जिस भी विषय के बारे में आप बात करने जा रहे है उसकी जानकारी रखना, इसके लिए पढ़ना और सुनना बहुत जरूरी है

Source- Google images

प्रेजेंटेशन या मीटिंग में कई बार कुछ जरूरी बात कहना भुल जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप खास बातों को लिख लें

Source- Google images

कई बार लोगों के पास जानकारी तो होती है लेकिन सही शब्द नहीं होते हैं, इसलिए सही शब्जों का चयन करें और अपनी बात के मुताबिक चेहरे के एक्सप्रेशन रखें

Source- Google images

आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे, उतने बेहतर रिजल्ट आपको मिलेंगे, इसलिए शीशे के सामने बोलने, अपनी बात को रिकॉर्ड करने, दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत कर इसका अभ्यास करें

Source- Google images