BUSINESS

भारत के इस गांव में हैं दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी 

By PRIYA MISHRA

MARCH 02, 2024

दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी धीरूभाई अंबानी बनाना चाहते थे मुकेश अंबानी ने इस सपने को किया पूरा

जामनगर रिफाइनरी को 1999 में चालू कर दिया गया था इसका निर्माण करने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी बेकटेल है 

1999 में जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिल्स कॉम्पलेक्स था

अब यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल रिफाइनिंग हब बन चुका है

बकौल बेकटेल का कहना है यह किसी भी भारतीय कॉर्पोरेट द्वारा पूरा किया गया सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट है

कंपनी ने 2008 में पहली रिफाइनरी के साथ ही एक और रिफाइनरी खड़ी की जिससे जामनगर रिफाइनरी की कुल कैपिसिटी दोगुनी हो गई

यहां हर दिन 12 लाख बैरल ऑयल रिफाइन हो सकता है

जामनगर रिफाइनरी के कॉम्पलेक्स में एक टाउनशिप है जिसका नाम रिलायंस ग्रीन्स है

रिपोर्ट के अनुसार, इस टाउनशिप में जामनगर रिफाइनरी में कार्यरत 2500 कर्मचारी और उनके परिवार रहते हैं

इस टाउनशिप में एक स्कूल, एक मेडिकल सेंटर, मॉल, गैस स्टेशन और अन्य सुविधाए हैं