Business

इन 10 देशों में है सोने का खजाना

By Aastha Paswan

April, 15, 2024

दुनिया का सबसे अधिक सोना अमेरिका में है, यहां 8,133.46 मेट्रिक टन सोना है

दूसरे स्थान पर जर्मनी आता है। यहां 3,355.14 मेट्रिक टन सोना मौजूद है

तीसरे नंबर पर इटली का नाम शामिल है, इटली के पास 2,451.84 मेट्रिक टन सोना है

चौथे स्थान पर फ्रांस को रखा गया है, इनके पास 2,436.75 मेट्रिक टन सोना है

सबसे अधिक सोना रखने वाले देश में चीन छटे स्खान पर है, इसके पास 2,010.51 मेट्रिक टन है

स्विट्जरलैंड के पास भी अधिक सोना है, यह सातवें स्थान पर है, 1,040 मेट्रिक टन सोना है

आठवें नंबर पर जापान है। जापान के पास 845.97 मेट्रिक टन सोना है 

अगला नंबर भारत का है, भारत के पास कुल 787.40 मेट्रिक टन सोना है

आखिरी देश नीदरलैंड्स है, इनके पास 612.45 मेट्रिक टन सोना है