Social

ये हैं दुनिया की सबसे बड़े पक्षी

By Ritika

April 23, 2024

शुतुरमुर्ग सबसे बड़े पक्षियों की श्रेणी में पहले नंबर पर आता है, ये 6 से 9 फीट तक ऊंचा और 157 किलो तक वजन का होता है

Source- Google images

सोमाली शुतुरमुर्ग दूसरी प्रजाति का शुतुरमुर्ग है, यो हॉर्न ऑफ अफ्रीका का निवासी है, इसे नीली गर्दन वाला शुतुरमुर्ग भी कहा जाता है

दक्षिणी कैसोवरी भी विशाल पक्षी की श्रेणी में आता है, इनकी ऊंचाई 5.5 फीट तक होती है, इसके तेज पंजे और गैंडे जैसे सींग होते हैं

लंबी गर्दन वाला पक्षी एमु ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, एमु की लंबाई 6 फीट से ज्यादा होती है 

एम्परर पेंगुइन 101 पाउंड वजन तक होता है और इसकी ऊंचाई 45 इंच तक होती है