Viral

आंखों को कमजोर कर सकती हैं ये आदतें

By Ritika

March 02, 2024

रोजाना हम ऐसी कई चीजे करते हैं जिनसे आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, ऐसे में इन गलत आदतों को जल्द टाटा कह देना चाहिए

घंटो लैपटॉप स्क्रीन के सामने काम करते रहने की आदत आंखों को कमजोर कर सकती हैं, ऐसे में लैपटॉप पर ऑफिस का काम कर रहे हैं तो बीच-बीच में ब्रेक लें

पूरे दिन में 8 घंटे की नींद शरीर के लिए जरूरी है, नींद की कमी के कारण भी आंख कमजोर हो सकती है

लोगों को बार-बार आंखों रगड़ने या मसलने की आदत भी आंख को नुकसान पहुंचाती है, आंखों की रोशनी को कम होने से बचाने के लिए इन्हें रगड़ने से बचें

नजरें कमजोर है और आंखों पर चश्मा लगा हुआ है तो इसे पहनकर रखना चाहिए, आंखों के सही होने पर भी धूल-मिट्टी, धूप में जानने पर चश्मा पहनना चाहिए

आंखों की सही पोषण देने के लिए आहार का ध्यान रखना चाहिए, डाइट में पत्तेदार सब्जियां, अंडे, नट्स और सी फूड्स को शामिल करें