Travel

गर्मियों में भी Udaipur की ये जगहें रहती हैं ठंडी

By Ritika

May 15, 2024

लेक पिछोला पिछोला झील का नाम एक पिछोली गांव के नाम पर पड़ा है, इस झील में जगनिवास और जगमंदिर द्वीप है

Source-Google Images

मानसून पैलेस ये पैलेस कोडियाट के सज्जगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के पास बना है, ये लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जिस कारण यहां बहुत तेज हवाएं चलती है, जिससे गर्मियों में भी यहां तापमान सही रहता है

Source-Google Images

फतेह सागर लेक ये सुंदर झील पहाड़ियों और जंगलों से घिरी हुई है, ये पिछोला झील के ठीक उत्तर में बनी है, ये आर्टिफिशियल लेक एक नहर के जरिए जुड़ी हुई है

Source-Google Images

लेक पैलेस ये पानी के चारों तरफ से घिरा हुआ है, जिसके चलते यहां का तापमान कम रहता है, आप यहां जरूर जाएं

Source-Google Images

जयसमंद लेक महाराज जयसिंह द्वारा बनाई गई ये लेक एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मैन मेड मीठे पानी की झील है, इसके किनाने पर बनी कलात्मक सीढ़ियां और छतरियां इसकी खूबसूरती को ओर बढ़ाती हैं

Source-Google Images

उदय सागर झील ये झील शहर के पूर्व में 13 किमी की दूरी पर है, इसे 1559 में महाराणा उदयसिंह ने बनवाया था, यह 4 किमी लंबी, 2.5 किमी चौड़ी और 9 मीटर गहरी है

Source-Google Images