Business

डाक घर की ये योजनाएं दे रही है सबसे अधिक ब्याज

By Aastha Paswan

April, 28, 2024

Source: Google Images

डाक घर कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाता है.

इन योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है.

आइए जानते हैं FY25 की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरें

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)-8.2 फीसदी ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)-8.2 फीसदी ब्याज देता है

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट [NSC)- 7.7 फीसदी ब्याज मिलता है

किसान विकास पत्र (115 महीने) और 5 साल का टाइम डिपॉजिट- 7.5 फीसदी ब्याज प्रदान करता है

मंथली इनकम स्कीम (MIS)- 7.4 फीसदी ब्याज की सुविधा देता है

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)-7.1 फीसदी ब्याज देते हैं