Lifestyle

Vitamin C का बेस्ट सोर्स हैं ये चीजें

By Ritika

April 24, 2024

विटामिन-सी के नाम से सबसे पहले संतरे और नींबू का ही ख्याल आता है, शरीर में इस विटामिन की कमी पूरी करने के लिए आप कई अन्य चीजें भी खा सकते हैं

Source-Google Images

विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है, खासकर जिन महिलाओं को हेल्थ इश्यू होते हैं, इसलिए उन्हें तो अपनी डाइट में जरूर से विटामिन सी को शामिल करना चाहिए

Source-Google Images

ब्रोकली में 132 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, इसका सेवन करने से विटामिन सी और फाइबर भी भरपूर मात्रा में मिल जाता है

Source-Google Images

एक कटोरी शिमला मिर्च में संतरे से तीन गुणा ज्यादा विटामिन सी होता है, इसे खाने से विटामिन एक की भी कमी नहीं होती है

Source-Google Images

अनानास में 78.9 मिलीग्राम विटामिन सी होता है, इसके अलावा इसमें Bromelain नाम का एंजाइम होता है जो बॉडी से सूजन कम करने का काम करता है

Source-Google Images

दो किवी खाने से 137.4 मिलीग्राम विटामिन सी मिल जाता है, इसके अलावा इसमें पोटैशियम और कॉपर भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं

Source-Google Images

ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, अधिक के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Source-Google Images