BOLLYWOOD

सलमान खान को इस डायरेक्टर ने बनाया सुपरस्टार

By PRIYA MISHRA

FEB 22, 2024

राजश्री प्रोडक्शन के मालिक सूरज बड़जात्या एक फेमस फिल्म मेकर हैं

राजश्री प्रोडक्शन की शुरुआत उनके दादा ताराचंद बड़जात्या ने साल 1947 में की थी

22 फरवरी 1964 को मुंबई में जन्में सूरज बड़जात्या के दादा और पिता भी फिल्म मेकर थे

साल 1989 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म मैंने प्यार किया से अपने करियर की शुरुआत की थी

1988 में सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान सूरज बड़जात्या की फिल्म से मिली

सूरज बड़जात्या की उम्र 60 साल के आस-पास है लेकिन इस उम्र तक आते-आते उन्होंने बॉलीवुड को अरबों रुपये का बिजनेस दिया है

सूरज बड़जात्या हमेशा पारिवारिक फिल्में बनाते हैं जिसमें ड्रामा भी होता है और रोमांटिक कहानी भी होती है

सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, प्रेम रतन धन पायो और हम साथ-साथ हैं जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की गहरी दोस्ती है सलमान ब्लॉकबस्टर फिल्में नहीं की होती तो शायद लोगों की नजर में उनकी 'प्रेम' वाली इमेज नहीं बैठती

उन्होंने साथ में काफी काम किया है और खबरों की मानें तो सलमान और सूरज आने वाले समय में भी कुछ बेहतरीन फिल्मों में साथ नजर आ सकते हैं