Viral

ये है Chaitra Navratri को मनाने के पीछे का रहस्य

By- Khushboo Sharma

April 10, 2024

प्रारंभ चैत्र नवरात्रि का व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। इस साल 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ है

पूजा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल नवमी तिथि तक मां शैलपुत्री से लेकर मां सिद्धिदात्री तक की पूजा होती है

आशीर्वाद नवदुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति को 9 वरदान या आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। चलिए जानते हैं कि क्यों मनाते हैं चैत्र नवरात्रि?

पौराणिक कथा पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार रंभासुर के बेटे महिषासुर ने अपने कठोर तप से ब्रह्म देव को प्रसन्न कर दिया और उनसे अमरता का वरदान मांग बैठा

वरदान ब्रह्म देव ने कहा कि जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित है। तुम अमरत्व के अलावा कुछ भी मांग सकते हो

अधिकार महिषासुर ने तीनों लोकों पर अपना अधिकार कर लिया। देवी, देवता, मनुष्य सब उससे परेशान हो गए थे। तभी सभी देवताओं ने आदिशक्ति मां जगदंबा का आह्वान किया

9 स्वरुप चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को प्रकट हुईं और उन्होंने प्रतिपदा से लेकर नवमी तक एक-एक करके अपने 9 स्वरुपों को प्रकट किया

उत्पत्ति चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक नवदुर्गा की उत्पत्ति हुई, इसलिए चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में नवदुर्गा की पूजा की जाती है

Disclaimer: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें

Chaitra Navratri व्रत के दौरान Acidity से बचने के लिए 5 Tips