Viral

इस जापानी तरीके से मिलेगा त्वचा को निखार

By Ritika

March 18, 2024

जापानी लोग अपने स्किन केयर पर खास ध्यान देते हैं और इसलिए इनकी त्वचा बेदाग दिखती है, आप भी कुछ तरीकों से जापानी लोगों की तरह ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं

रोजाना ग्रीन टी पीने से भी जापानी लोगों की त्वचा खिली दिखती है, ग्रीन टी शरीर को डिटॉक्स करने में असरदार होती है, इससे त्वचा हानिकारक तत्वों से बचती है

ग्रीन टी को पीने के साथ ही इसे चेहरे पर टोनर की तरह लगाया जा सकता है, इससे त्वचा से डेड स्किन सेल्स निकल जाते है और स्किन मुलायम बनती है

त्वचा से दाग-धब्बे हटाने के लिए जापानी महिलाएं चावल के भूसे का इस्तेमाल करती है, इसे भिगोकर चेहरे पर स्क्रब की तरह मलने से चेहरे पर जमी गंदगी हट जाती है

जापानी लोगों के स्किन केयर में फेस ऑयल्स और सीरम भी होते हैं, आप रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल, बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल से फेस मसाज कर सकती हैं

हफ्ते में एक बार चेहरे को स्क्रब करना और हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाना जरूरी है, इससे स्किन मुलायम होने से साथ ग्लो भी करती है